Warning to UPI users : UPI यूजर्स को चेतावनी! कॉल करके आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं स्कैमर्स

Warning to UPI users : UPI यूजर्स को चेतावनी! कॉल करके आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं स्कैमर्स

Warning to UPI users यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की मदद से दुनियाभर में रोज करोड़ों पेमेंट्स किए जाते हैं और यही वजह है कि इस पेमेंट सेवा से जुड़े स्कैम्स भी चर्चा में रहते हैं। इन दिनों एक नया कॉल मर्जिंग स्कैम सामने आया है और इसके बारे में नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से चेतावनी जारी की गई है। आइए आपको बताते है कि इस स्कैम के जरिए आपका बैंक अकाउंट कैसे खाली हो सकता है।

कॉल मर्जिंग स्कैम में यूजर्स को अनजान नंबर से एक कॉल करता है और दावा करता है कि उसे आपका नंबर किसी फोन से मिला है। इसके बाद आपसे कहा जाता कि जरूरी बात करनी है और कॉल मर्ज करने के बाद असली स्कैम की शुरुआत होती है। अब NPCI ने यूजर्स को इस स्कैम की जानकारी दी है और इसके बारे में जागरूक रहने को कहा है। सतर्क रहना ही इस स्कैम से बचने का तरीका है।

आखिर कैसे होता है कॉल मर्जिंग स्कैम?

Warning to UPI users सबसे पहले स्कैमर अनजान नंबर से कॉल करता है और कहता है कि आपके किसी परिचित ने आपका नंबर दिया है। इसके बाद वह कहता है कि आपका दोस्त भी अगले नंबर से आपको कॉल लगा रहा है और वह कॉल मर्ज कर दीजिए। यह कॉल मर्ज होने के बाद स्कैमर को आपके बैंक के OTP वेरिफिकेशन कॉल का ऐक्सेस मिल जाता है और वह अकाउंट से पैसे निकाल सकता है।

यह है कॉल मर्जिंग स्कैम से बचने का तरीका

अगर खुद को ऐसे स्कैम्स से बचाकर रखना चाहते हैं तो किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल को लेकर सतर्क रहें। अगर कोई आपका दोस्त, आपके दोस्त का परिचित या फिर कोई बैंक कर्मचारी होने का दावा करे तो उसकी पहचान कन्फर्म करें। ध्यान रहे, जब तक आप खुद ना करना चाहें और कॉल पर मौजूद लोगों को पहचाने ना हों, किसी भी हालत में कॉल मर्ज ना करें।

अगर आपको कोई अनजान ट्रांजैक्शन OTP रिसीव होता है तो तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करके इसे रिपोर्ट करें।


Related Articles