रायपुरः छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है। रायपुर समेत 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में सुबह 10:00 बजे तक 15.29% मतदान हुआ है। अब तक 16.54% पुरुष और 14.17% महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। रायपुर नगर निगम में सुबह 10 बजे तक 9% वोटिंग का अनुमान है। वहीं जगदलपुर नगर निगम में 8% प्रतिशत मतदान हुआ है। कोण्डागांव नगर पालिका में 13%, फरसगांव नगर पंचायत में 17%, बीजापुर नगर पालिका में 13.41%, भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में 24.39%, नारायणपुर नगर पालिका में 15% मतदान हुआ है।
धमतरी में पोलिंग बूथ में मतदाता की मौत
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग के दौरान धमतरी के पोलिंग बूथ में एक मतदाता की मौत हो गई। नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 12 में वोटिंग के लिए पहुंचे कुंजबिहारी बेहोश हो गए थे। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक की आशंका है।
कई जगहों पर EVM मशीन खराब, मतदान प्रभावित
इस बीच रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी के कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम खराबी की शिकायत मिली। मशीन खराब होने से लोग वोटिंग नहीं कर पा रहे हैं। पोलिंग बूथ के बाहर वोटर्स की कतार लगी है। रायपुर के मौलाना अब्दुल वार्ड 45 के बूथ क्रमांक 670 के सालेम कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में ईवीएम खराब होने से वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है। भाटागांव स्कूल के मतदान केन्द्र में कई बूथों में मशीन खराब होने की सूचना है।