दुर्ग पाटन में 12 जनवरी को होगा विराट युवा महोत्सव 2026 का आयोजन, देखें कार्यक्रम का शेड्यूल

दुर्ग पाटन में 12 जनवरी को होगा विराट युवा महोत्सव 2026 का आयोजन, देखें कार्यक्रम का शेड्यूल

दुर्ग। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर तहसील साहू संघ पाटन के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी “विराट युवा महोत्सव 2026” का भव्य आयोजन 12 जनवरी 2026, सोमवार को साहू सदन, पाटन में किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, नेतृत्व क्षमता, सामाजिक चेतना एवं सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करना है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीपक ताराचंद साहू (पूर्व अध्यक्ष, हस्तशिल्प विकास बोर्ड, छत्तीसगढ़) होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नंदलाल साहू (अध्यक्ष, जिला साहू संघ दुर्ग) करेंगे। कार्यक्रम में डॉ. सुनील साहू (संगठन सचिव, प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़) एवं श्रीमती कल्पना नारद साहू (सभापति, जिला पंचायत दुर्ग) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। इसके अतिरिक्त देवेश साहू एवं पोलेश्वर साहू (डिप्टी कलेक्टर) तथा राजेश साहू (डी.एस.पी.) की विशेष उपस्थिति रहेगी।

आयोजन की शुरुआत प्रातः 11 बजे 99 इकाई युवाओं की विराट बाइक रैली से होगी, जो रेस्ट हाउस से तहसील कार्यालय तक निकाली जाएगी। दोपहर 1 बजे युवाओं के लिए कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं दोपहर 2 बजे से अतिथि उद्बोधन, सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

युवा महोत्सव के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लालेश्वर साहू (अध्यक्ष), दुलेश्वर साहू (उपाध्यक्ष), बिमला साहू (उपाध्यक्ष), सुरेंद्र साहू (संगठन सचिव), भुनेश्वरी साहू (संगठन सचिव) सहित तहसील साहू संघ पाटन के समस्त पदाधिकारी एवं युवा साथियों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा है।

तहसील साहू संघ पाटन ने समाज के वरिष्ठजनों, मातृशक्ति, युवाओं एवं आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर विराट युवा महोत्सव 2026 को सफल बनाने की अपील की है।


Related Articles