आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराकर इस सीजन में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। इस शानदार जीत के पीछे विराट कोहली का अर्धशतक अहम रहा, जिसने न सिर्फ आरसीबी की जीत सुनिश्चित की, बल्कि कोहली को आईपीएल में एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका भी दिया। कोहली अब आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस इनिंग खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यह उनकी 67वीं फिफ्टी प्लस इनिंग थी और उन्होंने अपने 260वें आईपीएल मैच में यह उपलब्धि हासिल की।
विराट कोहली का नया कीर्तिमान
विराट कोहली ने आईपीएल में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जब उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा। इस मैच में कोहली ने 73 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे। कोहली अब आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने डेविड वॉर्नर के 66 फिफ्टी प्लस रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कोहली के नाम आईपीएल में 8 शतक और 59 अर्धशतक भी दर्ज हैं और उनका बल्लेबाजी औसत लगभग 40 के आसपास है।
Virat Kohli breaks yet another record 🔥#ViratKohli #RCBvPBKS #IPL pic.twitter.com/4ptR7g1DGD
— Cricbuzz (@cricbuzz) April 20, 2025
टी20 में 110 फिफ्टी प्लस पारियां पूरी
विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए टी20 क्रिकेट में 110वीं फिफ्टी प्लस रन की पारी खेली और इस मामले में उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस पारियां खेलने के मामले में कोहली और गेल दोनों संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। वहीं पहले स्थान पर डेविड वॉर्नर हैं, जिनके नाम 116 फिफ्टी प्लस पारियां दर्ज हैं। कोहली की निरंतरता और उनकी बल्लेबाजी की गुणवत्ता इस रिकॉर्ड से और भी स्पष्ट हो जाती है।