रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं, लेकिन 23 साल की टीवी अभिनेत्री अवनीत कौर की तस्वीर इंस्टाग्राम पर लाइक करने को लेकर ट्रोल हो गए हैं। कोहली ने हालांकि, अब इस मामले पर स्पष्टीकरण दिया है और बताया कि उन्होंने इरादतन ऐसा नहीं किया था, बल्कि गलती से फोटो लाइक हुई थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कोहली ने अवनीत कौर की फोटो लाइक की है। यह तस्वीर अवनीत के फैन पेज से पोस्ट की गई थी। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी और कोहली के मजे लिए। मामला बढ़ता देख कोहली ने भी अपना स्पष्टीकरण दिया जिससे इसे लेकर किसी तरह की गलतफहमी आगे ना बढ़े।
कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि जब मैं अपनी फीड देख रहा था तो शायद गलती से प्रतिक्रिया दी गई। इसके पीछे किसी तरह का कोई इरादा नहीं था। मैं अपील करता हूं किसी तरह की गैर जरूरी कयास नहीं लगा जाएं। आप लोगों का धन्यवाद।

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं कोहली
कोहली आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और इस सीजन अब तक 10 मैचों में 138.87 के स्ट्राइक रेट से 443 रन बना चुके हैं। कोहली के बल्ले से आईपीएल 2025 में छह अर्धशतक निकले हैं। मौजूदा सत्र में लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने चार बार 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली है। इतना ही नहीं कोहली टी20 क्रिकेट में 13000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे। वह दुनिया के पांचवें ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने खेल के छोटे प्रारूप में इतने रन बनाए हैं। कोहली से पहले टी20 में 13000 रन क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड ने ही पूरे किए हैं। कोहली सबसे तेजी से इस उपलब्धि पर पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। कोहली ने 386वीं टी20 पारी में 13000 रन पूरे किए। उनसे आगे वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जो 381 पारियों में इस उपलब्धि तक पहुंचे थे।