रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत सब फ्लॉप, विराट कोहली खेलने उतरेंगे रणजी मैच

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत सब फ्लॉप, विराट कोहली खेलने उतरेंगे रणजी मैच

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ियों को लगातार रणजी ट्रॉफी में खेलते देखने की फैंस की चाहत फिलहाल तो पूरी होती नहीं दिख रही. महज 1 मुकाबला खेलने के बाद ही रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी अपनी अपनी रणजी टीम से बाहर हो गए हैं. अच्छी बात यह है कि फैंस को विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में एक दशक बाद दिल्ली की तरफ से खेलते नजर आएंगे.

Read More : आईपीएल 2025 के 10 कैप्टन! RCB, KKR और DC की कप्तानी पर सस्पेंस बरकरार

पिछले हफ्ते राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच खेलने वाले ऋषभ पंत रेलवे के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में नहीं खेलेंगे. दिल्ली 30 जनवरी से 2 फरवरी तक अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे का सामना करेगी. 27 साल के पंत को सोमवार (27 जनवरी) को घोषित दिल्ली की टीम में शामिल नहीं किया गया है.

Read More : वीरेंद्र सहवाग और आरती लेंगे तलाक! पत्नी के साथ 19 महीने पहले डाली थी आखिरी पोस्ट

पंत ने पिछले मैच में दिल्ली की रणजी ट्रॉफी टीम की कप्तानी की थी. सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और टीम दो दिनों के भीतर 10 विकेट से हार गई. पहली पारी में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए पंत ने 10 गेंदों पर 1 रन बनाया. दूसरी पारी में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 17 रन बनाए.

Read More : भारत समेत इन 6 टीमों ने वर्ल्ड कप 2025 के लिए किया डायरेक्ट क्वालीफाई, देखें पूरी लिस्ट

भले ही पंत दिल्ली के लिए आखिरी ग्रुप मैच में उपलब्ध नहीं होंगे लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी. 36 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज को सोमवार को दिल्ली की टीम में शामिल किया गया. कोहली ने आखिरी बार 2012 में गाजियाबाद के मोहन नगर में उत्तर प्रदेश के खिलाफ दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेला था.

Read More : SA20 में खेलते हुए दिनेश कार्तिक ने तोड़ा एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, हासिल की माही की बादशाहत

दिल्ली की टीम: आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाईं, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल, गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कंडपाल, राहुल गहलोत, जितेश सिंह.

Read More : अब 25 साल के इस युवा खिलाड़ी की कप्तानी में खेंलेगे विराट कोहली, इस ट्रॉफी में दिखाएंगे अपना दमखम

रोहित और जायसवाल नहीं खेलेंगे रणजी
मौजूदा रणजी चैंपियन मुंबई को अपने अंतिम एलीट ग्रुप ए मैच में मेघालय के खिलाफ रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर के बिना खेलना होगा. तीनों खिलाड़ियों ने मुंबई के लिए जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मैच के छठे दौर में हिस्सा लिया. मुंबई को इस मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.


Related Articles