T20 से संन्यास के 382 दिन बाद भी विराट कोहली नंबर वन, ICC रैंकिंग में कैसे कायम रहा दबदबा? समझिए पूरा समीकरण

T20 से संन्यास के 382 दिन बाद भी विराट कोहली नंबर वन, ICC रैंकिंग में कैसे कायम रहा दबदबा? समझिए पूरा समीकरण

आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। जो रूट टेस्ट में नंबर 1 बल्लेबाज़ बन गए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल लिस्ट में विराट कोहली का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। बता दें कि कोहली ने 382 दिन पहले टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन इसके बावजूद उनकी रैंकिंग में उछाल आया। वह टी20 में टॉप पर पहुँच गए। क्रिकेट फैन्स इससे हैरान हैं। आईसीसी रैंकिंग सिस्टम पर भी सवाल उठ रहे हैं। आइए इसके पीछे की वजह बताते हैं।

ICC रैंकिंग सिस्टम की वजह से आया बड़ा बदलाव

विराट कोहली की टी20 रेटिंग में यह उछाल आईसीसी के रेटिंग फॉर्मूले के चलते हुआ है। दरअसल, आईसीसी समय-समय पर पुराने प्रदर्शन और उससे जुड़े पॉइंट्स को रिवाइज करता है। पिछले साल कोहली ने टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसका असर अब रैंकिंग में नजर आया है। इसके अलावा, अन्य सक्रिय खिलाड़ियों की रेटिंग में गिरावट आने से कोहली की पोजिशन ऊपर चली गई। यानी यह पूरी तरह से एक सांख्यिकीय और ऑटोमेटेड प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसका कोहली के किसी नए प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है।

ICC के हिस्टोरिकल रिविजन से बदली कोहली की रैंकिंग

ICC की रैंकिंग प्रणाली में हुए ऐतिहासिक संशोधन यानी Historical Revision की वजह से विराट कोहली की रेटिंग में यह बदलाव आया। यह ICC की एक नियमित प्रक्रिया है, जिसके तहत वह पुराने मैच डेटा की समीक्षा करती है। व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर रेटिंग अंकों की दोबारा गणना करती है। यह प्रक्रिया तब होती है जब रैंकिंग का फॉर्मूला बदला जाता है, स्कोरकार्ड डेटा में सुधार किया जाता है या कोई नई रैंकिंग नीति लागू होती है। ऐसे बदलाव क्रिकेटरों की रेटिंग को सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं, जैसा इस बार विराट कोहली के मामले में देखा गया।

900+ रेटिंग क्लब में विराट कोहली का प्रवेश

हाल ही में ICC द्वारा की गई इस रेटिंग रिविजन प्रक्रिया के चलते विराट कोहली की T20 रेटिंग में उछाल देखा गया। माना जा रहा है कि जय शाह की अगुवाई में ICC ने अपनी रैंकिंग नीति में कुछ अहम संशोधन किए हैं, जो कि एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। इस बदलाव से न सिर्फ कोहली बल्कि कई अन्य खिलाड़ियों की भी रेटिंग में बढ़त या गिरावट दर्ज की गई है। बता दें विराट कोहली के लिए यह बदलाव ऐतिहासिक रहा क्योंकि वह क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और T20 तीनों फॉर्मेट में 900 या उससे अधिक रेटिंग अंक हासिल किए हैं।

900+ रेटिंग हासिल करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने कोहली

ICC की हालिया रेटिंग रिवीजन प्रक्रिया के बाद विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 में 900 से ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले पहले और इकलौते क्रिकेटर बन गए हैं। टी-20 में उनके बेस्ट रेटिंग पॉइंट्स अब 897 से बढ़कर 909 हो गए हैं, जबकि टेस्ट और वनडे में वह पहले ही यह आंकड़ा पार कर चुके हैं।


Related Articles