भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है। हाल ही में जब उन्होंने 12 साल के लंबे अंतराल के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की तो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारी मात्रा में फैंस उन्हें देखने के लिए पहुंचे। पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था, जिसने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी।
रणजी मैच के बाद विराट गुरुग्राम में अपने घर में परिवार के साथ कुछ दिन बिताने के लिए पहुंचे थे। और जैसे ही यह खबर उनके फैंस को पता चली वे पूरी रात उनके घर के बाहर उनके ऑटोग्रफ के लिए खड़े रहे।
विराट कोहली ने भी फैंस के प्रति सम्मान दिखाते हुए उन्हें घर के अंदर बुलाया, बातचीत की, ऑटोग्राफ दिया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। सोशल मीडिया पर विराट के उनके फैंस के साथ तस्वीरें वायरल हो रही है और लोग किंग कोहली के इस जेस्चर की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
यहां देखें विराट कोहली और उनके फैन की तस्वीरें-
जल्द ही भारतीय टीम से जुडेंगे विराट
विराट कोहली ने लंबे समय बाद दिल्ली के लिए रणजी मैच खेला, लेकिन उनका कमबैक खास नहीं रहा। वह रेलवे के लिए मात्र 6 रन बना पाए, जबकि दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।
Read More : आईपीएल 2025 के 10 कैप्टन! RCB, KKR और DC की कप्तानी पर सस्पेंस बरकरार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में कोहली ने पांच मैचों की 9 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए जिसमें एक शतक शामिल था। वहीं, साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो 10 मैचों में उनका औसत सिर्फ 25 रहा और मात्र दो 50+ पारियां खेल पाए।
विराट कोहली अब 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा बनने के लिए जल्द ही टीम इंडिया से जुड़ेंगे। पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा।