मौत का कुआं इस खेल को आपने कई बार देखा होगा. एक समय था जब ये किसी मेले या सर्कस की जान हुआ करती थी. जहां बाइकर्स अपना टैलेंट दिखाकर कु्ंए में गोल-गोल अपनी बाइक को घुमाया करते हैं. अगर सीधे शब्दों में कहे तो इस खेल के खिलाड़ी लकड़ी के कुएं में वाहन को तेज रफ्तार में गोल-गोल घुमाकर ग्रैविटी को चुनौती देते हैं, जो दिखने में काफी ज्यादा खतरनाक लगता है. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है.
अब स्टंट के कई वीडियो आपने आजतक देखें होंगे. लेकिन इन दिनों जो ये वीडियो सामने आया है, ये पूरी तरीके से अलग है क्योंकि यहां एक बंदा अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक की टंकी पर बैठाकर मौत के कुएं में स्टंट करता नजर आ रहा है. हालांकि पहले तो वो थोड़ी डरी सी नजर आती है, लेकिन बाद में वो सहज हो जाती है. जिसके बाद बंदा पूरी रफ्तार में बाइक चलाता हुआ नजर आ रहा है और एक बाद एक कुएं में कई चक्कर लगाता है. जिसे देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक की टंकी पर बैठाकर ‘मौत के कुएं’ में स्टंट करता नजर आ रहा है. हालांकि शुरुआत में लड़की डर जाती है लेकिन लड़का उसे डराने के बाद थोड़ा सहज महसूस करवाता है. जिसके बाद ये कपल मजे से मौते के कुएं में सफर करता नजर आ रहा है. गर्लफ्रेंड को रोमांचित होते देख युवक पूरे जोश के साथ बाइक को तेज रफ्तार में दौड़ाता है और कई चक्कर लगाने के बाद धीरे-धीरे बाइक को जमीन पर ले आता है.
इस वीडियो को एक्स पर @ManojSh28986262 शेयर किया गया है. जिसे देखकर लोग उस पर मजेदार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई कुछ भी कहो इस बंदे में दम तो है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि ये साहस भरा काम नहीं बल्कि बेवकूफी है…इसे तो ट्रोल करना चाहिए. एक अन्य ने वीडियो देखने के बाद ये बाद लिखा कि कुछ भी कहो गुरु ये सब लाइक्स और व्यूज का खेल है और कुछ नहीं.