सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज बटोरने की होड़ में कुछ युवा अपनी जान जोखिमें डालने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ओडिशा से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक 12 साल का बच्चा अनोखा रील बनाने के चक्कर में पटरी पर लेट जाता है, जबकि एक तेज रफ्तार ट्रेन उसके ऊपर से गुजर जाती है. इस पूरी घटना को एक अन्य नाबालिग ने रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बेहद चौंकाने वाली यह घटना कथित तौर पर 29 जून को ओडिशा के बौध जिले में हुई थी, जिसके वीडियो ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, झारमुंडा स्टेशन के पास हुए इस जानलेवा स्टंट में दो नाबालिग शामिल थे.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं 12 साल का एक बच्चा जंगल के बीच से गुजरने वाली एक रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ है. इसके बाद वह पटरी पर स्थिर लेटा रहता है, और एक ट्रेन उसके ऊपर से गुजर जाती है. वीडियो में आप देखेंगे कि ट्रेन के गुजरने के बाद बच्चा खुशी से ऐसे झूम उठता है, मानो उसने कोई बड़ा कारनामा किया हो. सोचिए, अगर जरा-सी भी चूक हुई होती, तो उसकी जान जा सकती थी. ये भी देखें: Viral: दीवार फांदकर आई शेरनी, सीधे महिला पर टूट पड़ी; रोंगटे खड़े कर देगा ये CCTV फुटेज
हालांकि, वीडियो वायरल होते ही लोकल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) एक्शन में आ गए, और मामले की जांच के लिए ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया. बताया जा रहा है कि गांववालों की मदद से जानलेवा स्टंट में शामिल दोनों नाबालिगों को ढूंढ निकाला गया. दोनों के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.
खौफनाक स्टंट का वीडियो, पटरी पर लेट गया बच्चा, ऊपर से गुजर गई ट्रेन
రీల్స్ కోసం ప్రాణాలతో చెలగాటం
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) July 6, 2025
ఒడిశా – బౌద్ జిల్లాలోని పూరునాపానీలో రీల్స్ పిచ్చిలో ట్రైన్ పట్టాల మధ్య పడుకున్న బాలుడు
దానిని ఫోన్లో వీడియో తీసిన బాలుడి స్నేహితులు
ముగ్గురు మైనర్లను అదుపులోకి తీసుకొని విచారిస్తున్న అధికారులు pic.twitter.com/tf7N5I5kVo
@TeluguScribe एक्स हैंडल से वीडियो शेयर कर यूजर ने कैप्शन दिया, अपनी जिंदगी से खिलवाड़ करते बच्चे, और उनके दोस्तों ने इसे अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया. यूजर के अनुसार, इस मामले में अधिकारियों ने तीन नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है, और जांच कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, रील का भूत उतारने की जरूरत है. दूसरे यूजर ने कहा, रील के चक्कर में अपनी जिंदगी से मत खेलो बच्चों. एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसे बच्चों को सबक सिखाना भी जरूरी है.