उतई नगर पंचायत के सफाई दरोगा विनोद ध्रुव को गणतंत्र दिवस पर मिला सम्मान, निष्ठा और ईमानदारी के कार्य की हुई सराहना

उतई नगर पंचायत के सफाई दरोगा विनोद ध्रुव को गणतंत्र दिवस पर मिला सम्मान, निष्ठा और ईमानदारी के कार्य की हुई सराहना

उतई | नगर पंचायत उतई के सफाई दरोगा विनोद ध्रुव को दुर्ग जिले के नगर पंचायत क्षेत्र उतई में निष्ठा, ईमानदारी और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान केंद्रीय मंत्री तोखन साहू द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर दिया गया।

दुर्ग में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ध्रुव को यह सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सम्मान प्राप्त होने पर नगर पंचायत उतई के नागरिकों ने सफाई दरोगा विनोद ध्रुव को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नगरवासियों ने कहा कि ध्रुव ने सदैव नगर पंचायत की टीम के साथ मिलकर मेहनत, लगन और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है।

प्रशस्ति पत्र मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती नरेंद्र साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र नायक, सब इंजीनियर आशीष भारती सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Read More : ऑपरेशन ‘बाज’ के तहत लोरमी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 61 पाव अवैध शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार


Related Articles