अवैध शराब बिक्री से ग्रामीण परेशान:सारंगढ़-बिलाईगढ़ में आबकारी विभाग को सौंपा ज्ञापन, 5 दिन में कार्रवाई का आश्वासन

अवैध शराब बिक्री से ग्रामीण परेशान:सारंगढ़-बिलाईगढ़ में आबकारी विभाग को सौंपा ज्ञापन, 5 दिन में कार्रवाई का आश्वासन

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्राम पंचायत सुतीउरकुली के ग्रामीण बड़ी संख्या में बिलाईगढ़ थाना और आबकारी विभाग पहुंचे।

ग्रामीणों ने अवैध महुआ शराब बिक्री पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि कई वर्षों से शिकायत की जा रही है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसका असर गांव के माहौल पर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

अवैध शराब गांव में सप्लाई होती है

ग्रामीणों के मुताबिक गांव में लड़ाई-झगड़े और घरेलू हिंसा बढ़ रही है। छोटे-छोटे बच्चे भी नशे की चपेट में आ रहे हैं। पास के गांव बगलोटा में खुलेआम अवैध कच्ची महुआ शराब बन रही है। यहां से आसपास के गांवों में इसकी सप्लाई की जा रही है।

उग्र आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों ने अधिकारियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर कुछ दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे। साथ ही चक्का जाम भी कर सकते हैं। वहीं, अधिकारियों ने 5 दिन के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


Related Articles