चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB की पहली IPL 2025 ट्रॉफी की खुशी में हजारों लोग उमड़े थे। लेकिन ये जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। यह घटना अब सिर्फ आंकड़ों की नहीं, बल्कि उजड़े घरों की दिल दहला देने वाली कहानी भी है। इस हादसे में जान गंवा देने वालों में एक 21 साल का भूमिक लक्ष्मण भी था जो बस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक देखने पहुंचा था।
हासन जिले के रहने वाले बीटी लक्ष्मण का बेटा भूमिक लक्ष्मण (Bhumik Lakshman) इंजीनियरिंग का छात्र था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पिता अपने बेटे की कब्र से लिपटकर फूट-फूटकर रोते दिखाई दे रहे हैं।
‘अब कहीं नहीं जाना…मैं यहीं रहूंगा’
21 साल का भूमिक तो दुनिया छोड़कर चला गया लेकिन उसके पिता का बुरा हाल है। बीटी लक्ष्मण को बेटे की कब्र से लिपटकर यह कहते सुना जा सकता है कि ‘अब कहीं नहीं जाना मैं यहीं रहूंगा।’
सपनों की जमीन अब कब्र बन गई
जहां लक्ष्मण ने अपने बेटे के लिए जमीन खरीदी थी, वहीं अब वह दफन है। वही जमीन जो कभी उसके भविष्य की नींव होनी थी, अब उसका अंतिम ठिकाना बन गई। पिता कहते हैं, ‘जिस जमीन पर उसका घर बनने वाला था, वहीं अब उसकी यादें दफन हैं।’
‘मेरे बेटे के साथ जो हुआ, वो किसी और के साथ न हो’
RCB के जश्न में शामिल भूमिक के पास जिंदगी के कई सपने थे। पिता लक्ष्मण, जो कब्र के पास जमीन पर लेटे थे, बोले- ‘जो मेरे बेटे के साथ हुआ, वो किसी और के साथ न हो।’ ये शब्द किसी पिता की नहीं, उस इंसान की पुकार हैं जिसकी सांसें तो चल रही हैं, पर जिंदगी वहीं रुक गई है जहां बेटे की कब्र है।
ಕೊಲೆಗಡುಕ ಸಿಎಂ @siddaramaiah ಅವರೆ, ಕೊಲೆಗಡುಕ ಡಿಸಿಎಂ @DKShivakumar ಅವರೆ,
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) June 7, 2025
ನೀವು ಮನಸ್ಸು ಮಾಡಿದ್ದರೆ ಐಷಾರಾಮಿ ಹೋಟೆಲ್ನಲ್ಲಿ ನಿಮ್ಮ ಮಕ್ಕಳು ಹಾಗೂ ಮೊಮ್ಮಕ್ಕಳೊಂದಿಗೆ ಕಪ್ ಜೊತೆ ಫೋಟೋ ತೆಗೆಸಿಕೊಳ್ಳಬಹುದಿತ್ತು. ಆದರೆ ವಿಧಾನಸೌಧದ ಮೆಟ್ಟಿಲುಗಳ ಮೇಲೆಯೇ ಫೋಟೋ ತೆಗೆಸಿಕೊಳ್ಳಬೇಕೆಂಬ ನಿಮ್ಮ ಹಠ 11 ಕುಟುಂಬಗಳು ಪ್ರತಿನಿತ್ಯ… pic.twitter.com/l27yBoeiiX