साक्षी भाभी के संग MS धोनी का रोमांटिक गाना गाते हुए स्पॉट हुए, VIDEO हो रहा जमकर वायरल

साक्षी भाभी के संग MS धोनी का रोमांटिक गाना गाते हुए स्पॉट हुए, VIDEO हो रहा जमकर वायरल

सोशल मीडिया पर जैसे ही MS धोनी का कोई वीडियो या तस्वीर सामने आती है, वो कुछ ही देर में सुपर वायरल हो जाती है। ऐसा ही कुछ इस बार देखने को मिला है, जहां एक वीडियो सामने आया है। जहां इस वीडियो में माही अपने कुछ खास लोगों के साथ नजर आ रहे हैं और अब उस वीडियो को हर कोई शेयर करने में लगा हुआ है।

फैन्स उत्साहित हैं फिर से MS धोनी को खेलता देखने के लिए
जी हां, एक बार फिर से CSK के फैन्स IPL 2025 को लेकर काफी उत्साहित हैं, जिसका कारण है MS Dhoni का ये सीजन भी खेलना। ऐसे में हर कोई धोनी की धाकड़ बल्लेबाजी देखने के लिए बेताब है, जिसे लेकर माही अपनी तैयारी शुरू कर चुके हैं और नेट्स में कड़ा अभ्यास करते हुए नजर आए थे कुछ दिनों पहले। वैसे इस बार भी टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ ही करेंगे।

MS धोनी का ये वीडियो तो देखना बनता है बॉस
सोशल मीडिया पर MS Dhoni का एक नया वीडियो हुआ सुपर वायरल।
इस वीडियो में वाइफ साक्षी के गले में हाथ डाले नजर आ रहे हैं माही।
जहां दोनों एक रोमांटिक गाना गाते हुए नजर आ रहे थे कार्यक्रम में।
दूसरी ओर कुछ ही देर में ये वीडियो इंटरनेट पर हो गया था सुपर वायरल।

आप भी देखो MS धोनी का ये वायरल हुआ वीडियो


Related Articles