Video ईद के मौके पर बिहार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने गुरुवार को मुस्लिम समाज के लोगों के बीच ‘सौगात-ए-मोदी’ किट का वितरण किया. इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम महिला ये किट लेने के लिए समारोह स्थल पर पहुंची थी. लेकिन किट में अच्छा तोहफा न होने से वह नाराज हो गई और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की. इतना ही नहीं महिला ने तो पीएम मोदी के फोटो को भी फाड़ दिया. महिला का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कुछ नहीं मिला ठग लिया : मुस्लिम महिला
Video सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक मुस्लिम महिला दावा कर रही है कि उसे ‘सौगात-ए-मोदी’ का किट नहीं मिला है. वह सुबह 10 बजे से लाइन में खड़ी थी. हालांकि वह यह भी दावा कर रही है कि जिन्हें किट मिला है उनमें 100 ग्राम चीनी और सेवई के अलावा कुछ नहीं है. महिला इस कदर नाराज है कि उसने पीएम मोदी का फोटो फाड़ दिया.
लोगों ने किया तोड़फोड़
वहीं, ये भी जानकारी सामने आ रही है कि जिस जगह पर ‘सौगात-ए-मोदी’ का वितरण हो रहा था, वहां कुछ लोगों ने किट न मिलने से तोड़फोड़ किया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि वितरण के लिए लगाए गए टेबल को लोगों ने तोड़ दिया है.