Next Vice President Update: ‘तेलंगाना से बनाया जाए उपराष्ट्रपति’, सीएम रेवंत रेड्डी ने कही ये बात, इस नाम पर दिया जोर

Next Vice President Update: ‘तेलंगाना से बनाया जाए उपराष्ट्रपति’, सीएम रेवंत रेड्डी ने कही ये बात, इस नाम पर दिया जोर

Next Vice President Update: नई दिल्ली: जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़े पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि “…’100 खून माफ़ करने के लिए’, अगर बंडारू दत्तात्रेय को उपराष्ट्रपति बनाया जाए तो अच्छा होगा…”। उन्होंने कहा कि इस बार देश का उपराष्ट्रपति तेलंगाना होना चाहिए।

बंडारू दत्तात्रेय को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग

रेवंत रेड्डी ने कहा कि भारत का उपराष्ट्रपति तेलंगाना से होना चाहिए। पिछली बार चर्चा थी कि वेंकैया नायडू को राष्ट्रपति बनाया जाएगा, लेकिन अन्याय हुआ और उन्हें दिल्ली से वापस भेज दिया गया। एक तेलुगु भाषी व्यक्ति को उसके घर वापस भेज दिया गया… जब वे (बंडारू दत्तात्रेय) केंद्रीय मंत्री थे, तब उनका पद जी किशन रेड्डी को सौंप दिया गया था। बंदी संजय (तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष थे, लेकिन अब एक ब्राह्मण, रामचंदर राव को यह ज़िम्मेदारी दी गई है। 

तेलंगाना से OBC चेहरे को मिले मौकाः सीएम

सीएम रेवंत ने आरोप लगाया कि दक्षिण भारत में खासकर तेलंगाना में सभी OBC का NDA ने गला काट दिया। 100 खून माफ़ करने के लिए बंडारू दत्तात्रेय को उपराष्ट्रपति बनाया जाए…”। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि “मुझे नहीं पता कि धनखड़ जी ने इस्तीफ़ा क्यों दिया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।


Related Articles