Vice President of India: नई दिल्ली/ पूर्व उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को सार्वजनिक रूप से पहली बार उपस्थिति दर्ज कराई, जब उन्होंने उप-राष्ट्रपति आवास को औपचारिक रूप से खाली कर दिया। 74 वर्षीय धनखड़ ने 21 जुलाई को उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, और तब से वो सार्वजनिक जीवन से पूरी तरह अनुपस्थित रहे। सोमवार को जैसे ही वो उप-राष्ट्रपति आवास से बाहर निकले, मीडिया की नजर उन पर पड़ी और इसी के साथ खबरें सामने आईं कि उन्होंने सरकारी बंगला भी खाली करने का फैसला ले लिया है। शाम तक उन्होंने आवास पूरी तरह खाली कर दिया और उसके बाद वो इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) प्रमुख अभय सिंह चौटाला के फार्महाउस में रहने के लिए रवाना हो गए।
उनका अगला ठिकाना होगा अभय चौटाला का फॉर्महाउस
Vice President of India: सूत्रों के अनुसार, जब तक उन्हें सरकार की ओर से कोई नया आधिकारिक आवास नहीं मुहैया कराया जाता, तब तक धनखड़ दक्षिण दिल्ली के छत्तरपुर एन्क्लेव में स्थित अभय चौटाला के निजी फार्महाउस में ही रहेंगे। अभय चौटाला ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि धनखड़ ने उनसे घर की मांग नहीं की थी, बल्कि उन्होंने स्वेच्छा से फार्महाउस की पेशकश की थी। चौटाला ने कहा, “हमारे पुराने पारिवारिक संबंध हैं और मैंने स्वयं उन्हें अपने फार्महाउस में रहने के लिए आमंत्रित किया है।”
Vice President of India: गौरतलब है कि धनखड़ के इस्तीफे को लेकर भी कई सवाल उठे थे। अभय चौटाला ने इससे पहले इस पूरे घटनाक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की साजिश करार दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में आरोप लगाया था कि धनखड़ को मोदी-शाह के दबाव में आकर इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया। हालांकि अभी तक इस मामले में न तो धनखड़ की ओर से और न ही सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है।
धनखड़ का इस तरह अचानक इस्तीफा और अब निजी फार्महाउस में उनका ठिकाना बनाना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।