वैदिक स्कूल के शिक्षक ने बच्चे से किया अभद्र व्यवहार, NSUI ने किया विरोध प्रदर्शन, DEO ऑफिस के सामने धरने पर बैठे

वैदिक स्कूल के शिक्षक ने बच्चे से किया अभद्र व्यवहार, NSUI ने किया विरोध प्रदर्शन, DEO ऑफिस के सामने धरने पर बैठे

रायगढ़ जिले में संचालित वैदिक स्कूल के एक शिक्षक ने कक्षा 6 के छात्र के साथ अभद्र व्यवहार किया। घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के परिजन एनएसयूआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पटेलपाली रोड स्थित वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में संस्कृत विषय के शिक्षक ने कक्षा 6 के छात्र के साथ अभद्र व्यवहार किया। जब इस घटना की जानकारी छात्र के परिजनों को हुई, तो उन्होंने इसकी शिकायत एनएसयूआई के पदाधिकारियों से की।

इसके बाद बुधवार दोपहर एनएसयूआई के पदाधिकारी और छात्र के परिजन आवेदन लेकर डीईओ कार्यालय पहुंचे। लेकिन डीईओ के कार्यालय में मौजूद न होने और किसी अधिकारी की ओर से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाने पर एनएसयूआई के पदाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। इस दौरान वैदिक स्कूल और जिला शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

डीईओ को मामले की दी जानकारी

जब इसकी जानकारी DEO को लगी, तो वे कार्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से चर्चा की। बताया गया कि वैदिक इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक ने बच्चे से अभद्र व्यवहार किया है। इसके लिए बच्चे के परिजन ने आवेदन भी सौंपा। इस दौरान NSUI पदाधिकारियों की मांग की कि वैदिक स्कूल के शिक्षक जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे और परिजन से माफी मांगे।

माफी नहीं मांगेंगे तो बैठे रहेंगे

NSUI जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने बताया कि वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की मनमानी चरम पर है। स्कूल में होने वाली हर घटना की शिकायत पहले भी कई बार जिला शिक्षा विभाग से की जा चुकी है और ज्ञापन सौंपे गए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को कक्षा 6वीं के एक छात्र के साथ शिक्षक ने अभद्र व्यवहार किया, जिसके परिजन भी उनके साथ मौजूद हैं। आरोप है कि वैदिक स्कूल में न तो प्राचार्य उपलब्ध रहते हैं और न ही डायरेक्टर फोन उठाते हैं। इसी कारण वे जिला शिक्षा विभाग पहुंचे हैं।

आरिफ हुसैन ने स्पष्ट कहा कि जब तक वैदिक स्कूल के प्राचार्य और संबंधित शिक्षक यहां आकर माफी नहीं मांगते, तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे।

दुर्व्यवहार किया है तो कार्रवाई की जाएगी

जिला शिक्षा अधिकारी केवी राव ने बताया कि उन्हें अभी जानकारी मिली है कि एक संस्कृत शिक्षक ने छात्र के साथ अभद्र व्यवहार किया है। इस संबंध में वैदिक स्कूल के प्राचार्य को तलब किया जा रहा है। प्राचार्य के आने के बाद मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले भी स्कूल में वेतन और छुट्टियों के दौरान कक्षाएं लगाने से जुड़े मामले सामने आ चुके हैं। यदि जांच में शिक्षक द्वारा दुर्व्यवहार की पुष्टि होती है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read More : दोस्त के साथ मिलकर भाई ने बहन के 2.5 लाख के जेवर किए पार, जुएं में हारा पैसा, 3 गिरफ्तार


Related Articles