Uttarakhand Road Accident: पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की जान चली गई। एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसा सोनी पुल के पास हुआ, जहाँ वाहन मुवानी से बकटा जा रहा था। वाहन में कुल 13 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुँच गईं। बचाव अभियान शुरू किया गया।
बता दें मैक्स वाहन मुवानी से बोकटा की ओर जा रहा था, तभी अचानक चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया। गाड़ी सीधे नदी में जा गिरी। इस भीषण हादसे में मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।
Read More : ENG VS IND: कल से होगा वनडे का रोमांच, जानिए भारत-इंग्लैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल
मृतकों में स्कूली बच्ची भी शामिल
हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग बोकटा क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। दुखद रूप से मृतकों में एक स्कूली बच्ची भी शामिल है। वहीं, घायलों में से तीन की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन की ओर से हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।