इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में लव जिहाद के आरोप में फरार दस हजार के इनामी बदमाश कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत को लेकर महू की विधायक उषा ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है। ठाकुर ने कहा कि लव जिहाद को बढ़ावा देने वाले अपराधियों के प्रजनन अंग ही काट देना चाहिए। बिना मुकदमा चलाए ऐसे लोगों को फांसी दी जाए। ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने जिस तरह के कठोर कानून बनाए हैं, उससे ऐसे अपराधी बच नहीं पाएंगे।
Read More : Fraud Case: लोन की पूरी क़िस्त कंपनी करेगी जमा, ये झांसा देकर 140 लोगों से की करोड़ों की ठगी
योग दिवस कार्यक्रम के लिए इंदौर पहुंची ठाकुर ने कहा कि इंदौर, भोपाल प्रदेश और देश के जिन भी अंचलों में लव जिहाद बढ़ रहा है। उसके लिए कठोरतम कानून लव जिहाद के खिलाफ मध्यप्रदेश की सरकार ने बनाया है और एक भी अपराधी बच नहीं पाएगा। सभी अपराधी कठोरतम दंड पाएंगे। मैं तो पहले ही आग्रह कर चुकी हूं कि ऐसे नरपिशाच जो बेटियों के जीवन को बर्बाद कर रहे हैं, इनको तो फांसी को बिना मुकदमा चलाए दी जाए और उनके प्रजनन अंग काटे जाए। जो शरीयत की दुहाई देकर इस प्रकार का घृणित व्यवहार कर रहे हैं, उसे कानून के मुताबिक कठोरतम दंड दिया जाना चाहिए। पार्षद अनवर डकैत और उनकी पूरी गैंग का जो कारनामा सामने आ रहा है, उन सबके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी। कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा।
Read More : जेल में बंद आदिवासी युवक की संदिग्ध मौत: हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, युवक के गले पर उंगलियों के निशान और 35 जख्म
बता दें कि इंदौर में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर लव-जिहाद और हिंदू युवतियों को देह व्यापार में धकेलने की साजिश रचने का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों- साहिल शेख और अल्ताफ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि पार्षद कादरी ने उन्हें हिंदू लड़कियों से शादी कर धर्म परिवर्तन और देह व्यापार कराने के लिए उकसाया था। इसके लिए बकायदा पैसे दिए गए थे।