Chhattisgarh Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा, पीसीसी चीफ दीपक बैज की रेकी का आरोप, ईडी से डराना बंद करो के लगे नारे, 16 कांग्रेस विधायक निलंबित

Chhattisgarh Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा, पीसीसी चीफ दीपक बैज की रेकी का आरोप, ईडी से डराना बंद करो के लगे नारे, 16 कांग्रेस विधायक निलंबित

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई. सदन शुरू होने के बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के घर रेकी का आरोप लगाते हुए विपक्षी दलों के विधायकों ने नारे बाजी की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने विपक्षी विधायकों को नारे बाजी बंद कर प्रश्नकाल शुरू करने की अपील की, लेकिन इसका असर विधायकों पर नहीं पड़ा और वे ईडी से डराना बंद करो के नारे लगाने लगे. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी. सदन की कार्यवाही फिर से शुरू की गई है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा: विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के आसंदी में आते ही विधायक उमेश पटेल ने कहा कि बीती रात बड़ी घटना हुई है. रमन सिंह ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद आपको बात करने का अवसर दिया जाएगा. इस दौरान सत्ता पक्ष के विधायक ने कहा प्रश्नकाल में भाषण नहीं दिया जा सकता. इसके बाद विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. सभी कांग्रेस विधायक सदन में खड़े हो गए और पीसीसी चीफ दीपक बैज की रेकी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे.

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने विधायकों को मनाने की कोशिश की. उन्होंने कहा “जो भी विषय है, प्रश्नकाल के समय पूरा समय है, मैं आपको अवसर दूंगा. गंभीरता है इसलिए आपको पूरा अवसर दिया जाएगा. “

विधायक उमेश पटेल ने कहा “पुलिस पीसीसी चीफ दीपक बैज के घर रेकी कर रही है. आप क्या करना चाहते हैं, पुलिस प्रशासन से लोगों को डराना चाहते हैं. ये कहते ही कांग्रेस विधायकों को हंगामा और बढ़ गया.” विधायकों ने कहा “सरकार आपकी है प्रशासन आपका है फिर बात करने से क्यों डर रहे हैं.


Related Articles