बिलासपुर GGU हॉस्टल में हंगामा, छात्र को मारने चाकू लेकर दौड़ा रसोइया, जानें क्या है पूरा मामला

बिलासपुर GGU हॉस्टल में हंगामा, छात्र को मारने चाकू लेकर दौड़ा रसोइया, जानें क्या है पूरा मामला

Bilaspur GGU knife incident : बिलासपुर के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में मामूली बात पर छात्र और रसोइए के बीच मारपीट हो गई। रसोइए ने छात्र को आलू बड़ा देने से मना किया, तो यह विवाद हो गया। उनका विवाद इतना बढ़ गया कि रसोइए ने छात्र को मारने के लिए चाकू लेकर दौड़ा दिया।

इस विवाद के बाद आक्रोशित छात्रों ने जमकर हंगामा किया। विवाद और हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मारपीट और हमला करने वाले दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है। इस घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रसोइया प्लेटफॉर्म से कूदकर छात्र को चाकू लेकर मारने दौड़ते हुए पीछा कर रहा है।

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, यूनिवर्सिटी के तात्या भील हॉस्टल में कैंटीन का संचालन ”सनशाइन” नाम की फर्म करती है। रविवार, 11 जनवरी की देर शाम बीटेक थर्ड ईयर का छात्र हर्ष अग्रवाल नाश्ते में बना आलू बड़ा लेने किचन में गया था। इसी दौरान रसोइए दीपक केवट (21) और दीपेंद्र केवट (19) से उसकी बहस हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों के बीच गाली-गलौज हुई, जिससे आक्रोशित होकर रसोइया प्लेटफॉर्म से कूदकर छात्र की ओर झपटा। गैलरी में दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई।

पुलिस के सामने रसोइए ने धमकाया, छात्रों ने किया हंगामा

इस विवाद के बाद हॉस्टल के छात्र एकजुट हो गए और हंगामा मचाने लगे। हॉस्टल प्रबंधन ने इस घटना की जानकारी कोनी पुलिस को दी। तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं, पुलिसकर्मी कैंटीन के 2 कर्मचारियों को हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठा रही थी, तब कर्मचारियों ने छात्रों को देख लेने की धमकी दी।

इससे छात्र भड़क गए और पुलिस की गाड़ी को घेर लिया। छात्रों ने पुरानी घटनाओं का हवाला देते हुए पुलिस के सामने ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। काफी समझाइश के बाद छात्र शांत हुए और उन्हें थाने आकर लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा गया।

Read More : गरियाबंद के बाद अब सूरजपुर में फॉरेस्ट रेस्ट हाउस बना अय्याशी का अड्डा, जनप्रतिनिधि और कर्मचारी भी थे मौजूद


Related Articles