लखनऊः उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने एक बार अपने प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों का एक साथ तबादला आदेश जारी किया है। इनमें अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व विशेष पदों पर कार्यरत अधिकारियों के नाम शामिल है।
कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कुछ अधिकारियों को नई तैनाती के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, वहीं कुछ को प्रतीक्षारत किया गया है। इस प्रशासनिक बदलाव को शासन द्वारा कार्य में पारदर्शिता व सुशासन स्थापित करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।