यूपी के चित्रकूट में रविवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। रैपुरा थाना क्षेत्र के भखरवार मोड़ के पास झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे में बारातियों को लेकर जा रहे पिकअप की सामने से आए तेज रफ्तार डीसीएम से भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में दाखिल कराया। जहां से हालत गंभीर होने पर पांच लोगों को डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर एसपी अरुण कुमार सिंह समेत पुलिस अधिकारी पहुंचे।
मऊ थाना क्षेत्र के बल्हौरा निवासी चालबाबू के बेटे मुन्ना की बारात रविवार को बांदा जिले के कालिंजर जा रही थी। ज्यादातर बाराती दूसरे वाहनों में थे। जबकि पिकप में कुछ बारातियों समेत बैंडबाजा पार्टी के सात लोग सवार थे। दोपहर करीब 12 बजे पिकप जैसे ही हाईवे में भखरवार मोड़ के पास पहुंचा, इसी दौरान सामने कर्वी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम से भिडंत हो गई। जिसमें पिकप सवार बाराती 27 वर्षीय कौनैन पुत्र दिलावर निवासी बल्हौरा, 45 वर्षीय बच्चा निवासी सखौंहा, पिकप चालक 32 वर्षीय रामू साहू निवासी बल्हौरा, बैंडबाजा पार्टी के सदस्य 36 वर्षीय दुर्गा निवासी शिवरतन का डेरा मजरा हन्ना व 36 वर्षीय संतराम निवासी सखौंहा थाना मऊ की मौत हो गई।
हादसे में पिकप सवार 25 वर्षीय रजुवा निवासी सखौंहा, 25 वर्षीय हीरोअली निवासी बल्हौरा भी घायल हुए है। इसके अलावा डीसीएम में सवार 45 वर्षीय दूधनाथ पाल, 25 वर्षीय सादित, 25 वर्षीय शक्ति, 47 वर्षीय देवनाथ पाल निवासी पहाड़ी थाना रैपुरा व डीसीएम चालक 32 वर्षीय इमरान निवासी कुंडा जनपद प्रतापगढ़ को घायल होने पर सीएचसी रामनगर में दाखिल कराया गया। हालत गंभीर होने पर पांच लोगों को डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके में पहुंचे एसपी अरुण सिंह ने तत्काल सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया। मानिकपुर विधायक अविनाशंचद्र द्विवेदी ने भी पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। हाईवे में हादसे के बाद काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर दोनो वाहनों को हाईवे से किनारे कराकर आवागमन शुरु कराया।