IPS Officers Transferred: लखनऊ: यूपी में चार IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसमें रघुबीर लाल को कानपुर का पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है। इसके अलावा तीन अन्य अधिकारियों का भी तबादला किया गया है, जिसमें दिपेश जुनेजा, बिनोद कुमार सिंह और तरूण गाबा का नाम भी शामिल है। इन सभी चारों IPS अधिकारियों का अलग-अलग पदों पर स्थानांतरण किया गया है।
दिपेश जुनेजा और बिनोद कुमार सिंह का तबादला
बता दें कि दिपेश जुनेजा पहले पुलिस महानिदेशक, अभियोजन के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक, सीआईडी का अतिरिक्त प्रभार देख रहे थे, जिन्हें अब पुलिस महानिदेशक, अभियोजन पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा बिनोद कुमार सिंह पहले पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम के पद पर थे, जिन्हें पुलिस महानिदेशक, सीआईडी के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
रघुवीर लाल बने कानपुर के कमिश्नर
इसके अलावा रघुवीर लाल पहले अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा के पद पर तैनात थे, जिन्हें अब पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर बना दिया गया है। वहीं तरूण गाबा जो पहले पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र के पद पर तैनात थे जिन्हें अब पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा के साथ-साथ पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है।