UP News: भारत का एक ऐसा गाँव जिसने 30 सालों से थाने का मुंह तक नहीं देखा, जहाँ बुजुर्ग करते हैं सभी विवादों का समाधान…

UP News:  भारत का एक ऐसा गाँव जिसने 30 सालों से थाने का मुंह तक नहीं देखा, जहाँ बुजुर्ग करते हैं सभी विवादों का समाधान…

UP News: उत्तर प्रदेश / अभी की इस आधुनिक दुनिया में जहां छोटी-छोटी बातों के लिए लोग पुलिस – थाना और अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं l
वहीं आज के जमाने में भी एक अनोखा गाँव है रतनगढ़ जो हाल लिहाज से अपने में संपन्न गाँव है l यह गाँव उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर तहसील में स्थित रतनगढ़ गांव पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल बनकर उभरा है। गाजियाबाद से सटे इस छोटे से गांव की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पिछले 30 वर्षों में एक भी बार पुलिस नहीं आई। किसी भी विवाद की शिकायत न तो थाने पहुंची, न ही किसी ग्रामीण पर कोई मुकदमा दर्ज हुआ। वजह साफ है यहां के लोग आपस में ही मिल बैठकर हर मामले का हल निकाल लेते हैं और गांव के बड़े-बुजुर्ग ही पंच बनकर न्याय करते हैं, जिसे सभी लोग खुशी – खुशी मान लेते हैं।
करीब 50 परिवारों का यह गांव गंगा नदी के किनारे बसा है और सभी परिवार राजपूत समुदाय के एक ही गोत्र से संबंध रखते हैं। आपसी समझ और एकता की मिसाल पेश करते हुए यह गांव सामाजिक सौहार्द का आदर्श उदाहरण बन चुका है। गांव में नशे की लत का नामोनिशान नहीं है। हर व्यक्ति नशामुक्त है और 100 प्रतिशत साक्षरता दर वाला यह गांव शिक्षित और जागरूक लोगों से भरा हुआ है।

Read More: फिर से बारिश के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

आधुनिक दुनिया की मिसाल है यह गाँव

UP News: यहां के निवासी किसान भगवत प्रसाद बताते हैं कि गांव में आज भी सरपंच की बात सर्वोपरि मानी जाती है। लोग नियमों का पालन करते हैं और अनुशासन में रहते हैं। गांव के अधिकांश लोग खेती करते हैं और खास बात यह है कि यहां जैविक खेती की जाती है, जिससे न सिर्फ उपज अच्छी होती है, बल्कि उसे बाजार में अच्छे दाम भी मिलते हैं। किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत है और गांव में कई परिवारों के पास कार, ट्रैक्टर व अन्य जरूरी साधन मौजूद हैं।
रतनगढ़ के युवाओं की भी सोच अलग है। वे न सिर्फ पढ़ाई-लिखाई में आगे हैं, बल्कि कई युवा प्राइवेट नौकरियों में कार्यरत हैं, जिसके चलते दिन में गांव में युवा कम ही नजर आते हैं। गांव के करीब 20 किसान ऐसे हैं जिनके पास 1000 बीघा या उससे अधिक जमीन है, जिससे गांव की समृद्धि का अंदाजा लगाया जा सकता है।

भारत की पुरानी परंपरा को आज भी निभा रहा ये गाँव

UP News: ब्रजघाट चौकी के इंचार्ज इंद्रकांत यादव का भी कहना है कि रतनगढ़ गांव से आज तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। दो-चार छोटे विवाद हुए भी तो ग्रामीणों ने आपसी समझ-बूझ से उन्हें गांव में ही सुलझा लिया।
रतनगढ़ न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल है कि जहां अनुशासन, शिक्षित समाज और आत्मनिर्भरता हो, वहां न अपराध होता है और न ही थाने-कचहरी की जरूरत पड़ती है। यह गांव आधुनिक भारत की उस तस्वीर को दिखाता है जहां विकास और संस्कृति दोनों साथ-साथ चलते हैं।


Related Articles