माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन नकाब उतारने के लिए कहने पर चार छात्राओं ने परीक्षा देने से इनकार कर दिया। छात्राएं परिजनों के साथ घर लौट गईं। सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान यह घटना हुई। पहली पाली में हाईस्कूल की परीक्षा में दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा देते एक युवक पकड़ा गया। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पहले दिन कुल 7439 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आर्य इंटर कॉलेज लेदुका केंद्र पर पहली पाली में हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते एक दूसरे युवक को केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़ लिया।
पहली पाली में हाईस्कूल के हिंदी में 74731 छात्र पंजीकृत थे। इसमें से 70787 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 3944 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए। पहली पाली में इंटर सैन्य विज्ञान के 121 छात्र पंजीकृत थे। इसमें से 117 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। चार छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
इसी प्रकार दूसरी पाली में इंटर हिंदी में 39882 छात्र पंजीकृत थे। इसमें से 38061 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 1821 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इसी हिंदी साहित्य में 37612 छात्र पंजीकृत थे। इसमें से 35942 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 1670 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दिया। परीक्षा के चलते सोमवार को सुबह से ही शहर में जाम लगना शुरू हो गया था। दोपहर में भी जब एक बजे परीक्षा छूटी तो पूरा शहर जाम हो गया।
डीएम और एसपी के साथ डीआआईओएस और बीएसएस ने कई परीक्षा केद्रों का निरीक्षण किया। खेतासराय : सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली केंद्र पर छात्राओं को गेट के अंदर एक कक्ष में ले जाकर नकाब उतार कर चेकिंग कराने के बाद परीक्षा कक्ष में जाने के लिए कहा गया।
अधिकांश छात्राएं इसका पालन करते हुए अंदर चली गई। चार छात्राओं ने नकाब उतारने पर आपत्ति जताई। चारों ने नकाब उतारने से इन्कार कर दिया। इस पर गेट के बाहर खड़े परिजन चारों छात्राओं को लेकर घर चले गए।
केंद्र व्यवस्थापक दिनेश चंद्र गुप्ता का कहना है कि बोर्ड परीक्षा के दौरान नियमों का पालन कराया जा रहा था। एक परिवार की 4 छात्राओं ने नियमों का पालन करने से इन्कार कर दिया। वे बिना परीक्षा दिए ही परिजनों के साथ घर चली गईं।