UP Board 10th 12th Result 2025 : लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट शुक्रवार 25 अप्रैल को घोषित हो गया है। इस साल हाईस्कूल में 90.11% तो इंटरमीडिएट में 81.15% छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा पास की है। 12वीं की परीक्षा में प्रयागराज की महक जयसवाल और 10वीं में जालौन के यश प्रताप सिंह ने पूरे यूपी में प्रथम स्थान हासिल किया है।
10वीं की परीक्षा में यश प्रताप ने 97.83 प्रतिशत तो वहीं 12 वीं क्लास की टॉपर महक जयसवाल ने 97.20फीसद अंक हासिल किये हैं। छात्र बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट देख सकते हैं साथ ही छात्र अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) और परिषद सचिव की उपस्थिति में लखनऊ स्थित बोर्ड मुख्यालय पर परिणामों की घोषणा की गई।
बता दें कि, यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक हुई थी। प्रयागराज समेत पूरे प्रदेश में 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में के लिए कुल 54.38 लाख छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड थे, लेकिन इसमें से 3.02 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।
UPMSP ने छात्रों की सुविधा के लिए इस बार भी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड की सुविधा प्रदान की है। छात्र upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाकर रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना परिणाम देख सकते हैं। मूल अंकपत्र और प्रमाण पत्र कुछ ही दिनों में संबंधित विद्यालयों में भेज दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिणाम घोषित होने के बाद ट्वीट कर विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “मेरे प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्रों ने एक बार फिर सिद्ध किया है कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।” वहीँ शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने भी उत्कृष्ट परिणाम के लिए बोर्ड प्रशासन और शिक्षकों को धन्यवाद दिया और कहा कि यह पारदर्शी परीक्षा प्रणाली का नतीजा है।