केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने फसल बीमा-मुआवजे की समस्याओं को लेकर जताया विरोध

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने फसल बीमा-मुआवजे की समस्याओं को लेकर जताया विरोध

Shivraj Singh Chauhan Sehore Viral Video: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को सीहोर के बिलकिसगंज में कांग्रेस नेताओं ने रोक लिया। कांग्रेस नेताओं ने किसानों की समस्याएं कृषि मंत्री को बताई। उन्होंने विरोध जताते हुए ज्ञापन सौंपा। काफिला रोकने का वीडियो अब वायरल हो रहा है।

‘हम तो मामा हैं यार, सबकी सुनते हैं’

कृषि मंत्री शिवराज के सामने कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने कृषि मंत्री गुलाब का फूल भी दिया। कृषि मंत्री ने हल्के अंदाज में कहा कि हम तो मामा हैं यार, जहां कहते हैं रुकते हैं, सबकी सुनते हैं। पहले बात हो जाने दो, फिर नारे लगाना। कृषि मंत्री शिवराज की बात सुनकर कांग्रेस नेताओं के चेहरों पर मुस्कान आ गई।

Read More : World Cup 2027 में खेलना है तो… इरफान पठान ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को दी सीधी सलाह

कांग्रेस ने लगाया भेदभाव का आरोप

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सीहोर के साथ भेदभाव हो रहा है। पूर्व MLA और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र पटेल ने किसानों की समस्याओं को विस्तार से रखा। उन्होंने बताया कि सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है, लेकिन सीहोर जिले के किसानों को न तो मुआवजा मिला और न ही फसल बीमा का लाभ। सर्वे होने के बाद भी अब तक किसानों के खातों में राशि नहीं आई, जबकि पड़ोसी जिलों के किसानों को बीमा की राशि मिल गई है।

कृषि मंत्री ने दिया आश्वासन

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र पटेल की पूरी बात सुनकर केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि उन्हें फसल बीमा योजना का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।


Related Articles