मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान महिला फैंस के साथ फोटो खिंचवाने के बाद उनके होंठों पर किस देते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया, तो लोगों ने इसे लेकर आपत्ति जताई और इस पर बहस छिड़ गई. इसके बाद उदित नारायण के पुराने वीडियो भी वायरल हो गए, जिनमें उन्हें अन्य महिला सेलिब्रिटीज जैसे अलका याग्निक, श्रेया घोषाल और करिश्मा कपूर के साथ चुंबन लेते हुए दिखाया गया है.
वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?
वायरल वीडियो में उदित नारायण को अपने कॉन्सर्ट के दौरान गाना “टिप टिप बरसा पानी” गाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वह कुछ महिला फैंस के साथ फोटो खिंचवाते हैं और फिर उनके होंठों पर किस कर देते हैं. यह देखकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस पर सवाल उठाए और इसे अनुचित बताया.
Read More : उदित नारायण ने लाइव शो में सबके सामने महिला को किया KISS, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल
पुराने वीडियो भी हुए वायरल
इस घटना के बाद उदित नारायण के कुछ पुराने वीडियो भी सामने आए हैं. एक वीडियो में उन्हें इंडियन आइडल के एक इवेंट के दौरान अलका याग्निक के गाल पर चुंबन देते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान अलका याग्निक हैरान नजर आती हैं और तुरंत पीछे हट जाती हैं. एक अन्य वीडियो में उदित को श्रेया घोषाल के गाल पर चुंबन देते हुए दिखाया गया है, जब श्रेया ने बेस्ट फीमेल सिंगर का अवार्ड जीता था. इसके अलावा, करिश्मा कपूर के साथ भी उदित को चुंबन लेते हुए देखा गया है, जिस पर करिश्मा भी हैरान नजर आती हैं.