U19 T20 World Cup Women 2025 : U19 टी20 वर्ल्ड कप में भारत समेत इन 2 टीमों ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट, अब आखिरी स्पॉट की लड़ाई

U19 T20 World Cup Women 2025 : U19 टी20 वर्ल्ड कप में भारत समेत इन 2 टीमों ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट, अब आखिरी स्पॉट की लड़ाई

U19 Womens T20 World Cup 2025 Updated Points-अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है। सुपर-6 में भारत ने बांग्लादेश को हराकर पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर नंबर-1 का पायदान हासिल कर लिया है। इस जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल का टिकट भी कन्फर्म हो गया है। टीम इंडिया का आखिरी मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ है। उस मैच को भी अपने नाम कर भारत सेमीफाइनल खेलना चाहेगा। बता दें, सुपर-6 राउंड में कुल 12 टीमें शामिल हैं, जिन्हें 6-6 के दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएगी।

Read More: वीरेंद्र सहवाग और आरती लेंगे तलाक! पत्नी के साथ 19 महीने पहले डाली थी आखिरी पोस्ट

अभी तक भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुकी है।

एक नजर ग्रुप-1 की पॉइंट्स टेबल पर डालें तो भारत जीत की हैट्रिक के साथ टॉप पर है। टीम इंडिया के खाते में 3 मैचों में कुल 6 अंक हैं और उनका नेट रन रेट +6.009 का है, जो टूर्नामेंट में सबसे बेहतर है।

Read More: आईपीएल 2025 के 10 कैप्टन! RCB, KKR और DC की कप्तानी पर सस्पेंस बरकरार

भारत के अलावा ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया भी एक भी मैच नहीं हारा है, मगर उनका नेट रन रेट +2.176 होने की वजह से वह दूसरे पायदान पर है।

ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्वालीफाई किया है।

अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप सुपर-6 ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
इंडिया3300066.009
ऑस्ट्रेलिया3300062.176
श्रीलंका3110130.525
बांग्लादेश312002-6.009
स्कॉटलैंड302011-2.563
वेस्टइंडीज303000-4.644

Related Articles