CG Teachers Suspended: दुर्ग जिला शिक्षा विभाग ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला महुदा के दो शिक्षकों, एलबी प्रफुल्ल साहू और एलबी सीमा शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आदेश संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा दुर्ग आरएल ठाकुर ने जारी किया।
शिकायत और जांच के तथ्य
शिकायत के अनुसार शिक्षक प्रफुल्ल साहू ने त्रैमासिक परीक्षा ड्यूटी के दौरान एक छात्र से अपना मोबाइल लेकर सेल्फी स्टैंड (Selfie Stand) के साथ फोटो और वीडियो बनवाए।
इतना ही नहीं, प्रार्थना के समय सहकर्मी शिक्षिका श्रुति मिश्रा पर टिप्पणी कर उनका उपहास किया। जांच में यह भी सामने आया कि साहू ने पढ़ाई के समय हारमोनियम बजाया।
Read More : कॉलेज में गरबा को लेकर बवाल, मुस्लिम छात्र ने आयोजक का सिर फोड़ा, विवाद के बाद दोनों पक्षों में बढ़ा तनाव
विभाग की सख्त प्रतिक्रिया
शिक्षकों के इस रवैये से अभिभावकों और ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। विभाग ने इसे गंभीर कदाचार माना है।
शिक्षा विभाग का मानना है कि यह कृत्य न केवल शासकीय कार्य के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैया दिखाता है, बल्कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 का उल्लंघन भी है।
ग्रामीणों और अभिभावकों में आक्रोश
निलंबन आदेश में यह भी उल्लेख किया गया कि शिक्षकों के इस व्यवहार से स्कूल की साख पर सवाल खड़े हुए हैं। अभिभावकों और ग्रामीणों का कहना है कि जब शिक्षक ही बच्चों के सामने गलत उदाहरण पेश करेंगे, तो शिक्षा का माहौल बिगड़ेगा।
शिक्षा विभाग ने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। यह कदम इस बात का संकेत है कि शिक्षा व्यवस्था में अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।