ग्राम पंचायतों के स्पेशल डेवलपमेंट के लिए भोपाल में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला, झीट‌‌ पंचायत के प्रतिनिधियों ने की शिरकत

ग्राम पंचायतों के स्पेशल डेवलपमेंट के लिए भोपाल में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला, झीट‌‌ पंचायत के प्रतिनिधियों ने की शिरकत

भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा ग्राम पंचायतों की समग्र विकास योजना को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे मिंटो हॉल में किया गया। कार्यशाला में देशभर से चयनित 34 ग्राम पंचायतों की विशेष विकास योजना (Special Development Planning) पर चर्चा की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ की दो पंचायतों – दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक की ग्राम पंचायत झीट एवं सरगुजा जिले की उदयपुर पंचायत को भी शामिल किया गया। झीट‌‌‌ पंचायत से‌ सरपंच रूपेंद्र (राजू) साहू व सचिव यशवंत अडिल शामिल हुए।‌

इन दोनों पंचायतों की योजना तैयार करने की ज़िम्मेदारी एनआईटी रायपुर के वास्तुकला एवं योजना विभाग को सौंपी गई थी। विभाग के डॉ. अबीर बंद्योपाध्याय, डॉ. विवेक अग्निहोत्री एवं प्रो. सचिन कुमार साहू द्वारा योजनाओं की प्रस्तुति दी गई। पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव श्री विवेक भारद्वाज ने दोनों पंचायतों की योजनाओं की सराहना करते हुए उपयोगी सुझाव भी दिए। चर्चा में ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने, ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने तथा गांव को एक मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करने जैसे अहम मुद्दों पर जोर दिया गया।

ग्राम पंचायत झीट के सरपंच रूपेंद्र (राजू) साहू ने विकास कार्यों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता और योजनाओं पर विचार साझा किए। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की ओर से उप संचालक अविनाश ने राज्य सरकार की तरफ से इस योजना के सफल क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। यह पहल ग्राम पंचायतों को विकास की मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


Related Articles