रायपुर के मोवा ओवरब्रिज पर दो कारों में जोरदार टक्कर, 3 लोग घायल, दोनों कार के उड़े परखच्चे

रायपुर के मोवा ओवरब्रिज पर दो कारों में जोरदार टक्कर, 3 लोग घायल, दोनों कार के उड़े परखच्चे

रायपुर। राजधानी रायपुर में बुधवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। मोवा क्षेत्र में ओवरब्रिज पर दो कारों के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और हादसा देखने वालों में अफरा-तफरी मच गई। टक्कर में दोनों कारों में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह उस वक्त हुआ जब दोनों कारें तेज गति से ब्रिज पार कर रही थीं। अचानक सामने-सामने आने पर टक्कर इतनी भीषण थी कि कारों के फ्रंट हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद ओवरब्रिज पर जाम जैसी स्थिति बन गई, जिसे पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया और यातायात सुचारू कराया। घायलों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


Related Articles