Balrampur Husband Wife Suicide: एक ही घर से उठीं दो अर्थियां, पत्नी को फंदे पर देख टूटा पति..उसी वक्त दे दी जान, घर में छाया मातम

Balrampur Husband Wife Suicide: एक ही घर से उठीं दो अर्थियां, पत्नी को फंदे पर देख टूटा पति..उसी वक्त दे दी जान, घर में छाया मातम

Balrampur Husband Wife Suicide बलरामपुर: जिले के बदौली में आज जब एक साथ दो लाशें उठी तो सभी की आंखें नम हो गई। लगभग 1 साल पहले शादी के बंधन में बंधे पति-पत्नी ने घर में ही फांसी लगा लिया जिससे उनकी मौत हो गई है आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है वहीं पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

पति का नाम अजय है जबकि उसकी पत्नी का नाम गीता है दोनों की शादी लगभग 1 साल पहले हुई थी और बताया जा रहा है कि तभी से इनमें लगातार विवाद होता रहता था। पुलिस ने बताया कि दोनों शराब पीने के भी आदि थे और कल शाम को दोनों ने खूब शराब पिया और फिर विवाद हुआ। ऐसे में गीता ने पहले घर में फांसी लगा लिया जब उसके पति ने उसे इस हाल में देखा तो फांसी के फंदे से उसे नीचे उतारा और अस्पताल लेकर बाकी लोग जाने लगे।

Read More : कुरुद में वोटर लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी! भूपेश बघेल ने लगाया वोट चोरी का आरोप, चंद्राकर बोले- पूरे प्रदेश की हो जांच

Balrampur Husband Wife Suicide गीता का पति अस्पताल नहीं गया बल्कि घर के अंदर उसी जगह पर चला गया जहां उसकी पत्नी ने फांसी लगाया था और पत्नी द्वारा लगाए गए जगह पर ही उसने साड़ी से खुद को फांसी लगा लिया और फंदे पर झूल गया। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो परिजन अंदर जाकर देखें तो वह सन्न रह गए। आज सुबह पुलिस की टीम में दोनों के मामलों में जांच शुरू कर दिया है हालांकि अभी तक कारण का पता नहीं चल सका है कि आखिर दोनों पति-पत्नी ने एक साथ आत्महत्या क्यों की।


Related Articles