कवर्धा में दो बड़े कांड! टंकी पर चढ़ी लड़की और बुजुर्ग को पेट्रोल डालकर जलाने से हड़कंप

कवर्धा में दो बड़े कांड! टंकी पर चढ़ी लड़की और बुजुर्ग को पेट्रोल डालकर जलाने से हड़कंप

कवर्धा : Kawardha News, कवर्धा सिटी कोतवाली के ठीक सामने आज एक लड़की ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। बताया जा रहा है कि प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया, जिससे नाराज युवती ने सिटी कोतवाली के सामने स्थित करीब सौ फीट पानी टंकी में चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि कुछ ही मिनटों में पुलिस को इस बात की भनक लग गई और तत्काल पानी टंकी में चढ़ी युवती को पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए समझाइश देकर नीचे उतारा।

Read More : कर्नाटक स्टेडियम में भगदड़ की दुखद घटना पर सीएम विष्णु देव साय ने जताया शोक, मृतकों को दी श्रद्धांजलि

टीआई सिटी कोतवाली पुलिस लालजी सिन्हा की माने तो यह युवती शहर के राजमहल चौंक के रहने वाली हैं, फिलहाल दोनों के परिजनों को थाना बुलाया गया है और दोनों पक्षों के इच्छा के अनुरूप जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बदमाशों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को जिंदा जलाया
कवर्धा जिले के बामी गांव में आज एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस की नींद उड़ गई है। बदमाशों की इस ​खौफनाक करतूत को जानकर लोगों में काफी आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Read More : नई ट्रांसफर नीति पर छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी गदगद, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार, देखिए ये वीडियो

दरअसल, पूरा मामला सिंघनपुरी जंगल थाना क्षेत्र का है, जहाँ 70 वर्षीय झाडिराम साहू अपने घर के बाहर बाड़ी में खाट पर सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। मामले के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस अब इस मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है। पंकज पटेल, एएसपी कवर्धा पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद संबंधी वारदात को अंजाम देने की आशंका है।


Related Articles