रायपुर में ढाई लाख का ड्रग्स बेचते पकड़ाए 2 आरोपी, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, 26 ग्राम हेरोइन बरामद

रायपुर में ढाई लाख का ड्रग्स बेचते पकड़ाए 2 आरोपी, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, 26 ग्राम हेरोइन बरामद

Raipur Drugs Smuggler Arrested: रायपुर स्थित साइंस कॉलेज के पास 5 दिसंबर को पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया, जो ड्रग्स बेचने की फिराक में थे। आरोपियों के कब्जे से 26.22 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी बाज़ार कीमत करीब 2,60,100 रुपए बताई गई है। यह घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र की है, जहां सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।

पकड़े गए दो आरोपी, आयुष दुबे उर्फ मयंक और मृत्युंजय दुबे उर्फ एमडी, रायपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपी की कार, जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए आंकी गई है, और 7 मोबाइल फोन भी जब्त किए। ओवरऑल 23 लाख का सामान जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार, ये दोनों लंबे समय से चिट्टा (हेरोइन) की बिक्री में सक्रिय थे और उसी दिन ग्राहक तलाश रहे थे।

बिना सर्च वारंट हुई गिरफ्तारी

सरस्वती नगर पुलिस के उपनिरीक्षक तुलसीराम भारद्वाज के नेतृत्व में टीम ने सूचना पर बिना सर्च वारंट के तत्काल स्थान पर पहुंचकर आरोपियोंको दबोचा। आरोपियों की तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक तराजू से हेरोइन तौलकर सील की गई। पुलिस अब इनके स्रोत और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के बारे में व्यापक पूछताछ कर रही है।

पुलिस का दावा और आने वाले खुलासे

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और आपराधिक नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय प्रशासन इस बात पर भी नजर रखे हुए है कि इस तरह के ड्रग तस्करी के मामलों को कैसे रोककर शहर को सुरक्षित बनाया जा सके।

यह गिरफ्तारी गंभीर अपराध के खिलाफ पुलिस की ठोस कार्रवाई का उदाहरण है, जो युवाओं को नशे से दूर रखने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।


Related Articles