छत्तीसगढ़ में आयुष्मान कार्ड से इलाज ठप! निजी अस्पतालों की नाराजगी, मामले पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का आया बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ में आयुष्मान कार्ड से इलाज ठप! निजी अस्पतालों की नाराजगी, मामले पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का आया बड़ा बयान

रायपुर | छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना को लेकर शुक्रवार को स्थिति तनावपूर्ण बनी रही, जब प्रदेश के निजी अस्पतालों ने लंबित भुगतान को लेकर योजना के तहत इलाज बंद करने का फैसला किया। निजी अस्पताल एसोसिएशन का कहना है कि सरकार पर करीब 1500 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान बकाया है, जिसके कारण यह कदम उठाना पड़ा। इलाज बंद होने से बड़ी संख्या में मरीज प्रभावित हुए और अस्पताल पहुंचे लोगों को शनिवार का समय दिया गया।

इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए भुगतान में देरी को स्वीकार किया और भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर लंबित राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने निजी अस्पतालों से अपील की कि वे जनहित में इलाज बंद न करें। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि पिछली सरकार का सारा बकाया चुका दिया गया है और मार्च के बाद के भुगतानों को लेकर प्रक्रिया जारी है।

इसी दौरान धान खरीदी को लेकर भी सियासी बयानबाजी तेज रही। कांग्रेस द्वारा धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग पर मंत्री जायसवाल ने तीखा हमला करते हुए इसे मुद्दाविहीन राजनीति बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीद रही है, जबकि कांग्रेस शासन में भुगतान चार किस्तों में किया जाता था, वहीं वर्तमान सरकार एकमुश्त भुगतान कर रही है।

अन्य राजनीतिक घटनाक्रम पर बोलते हुए मंत्री ने कांग्रेस की दिल्ली बैठक पर सवाल उठाए और कहा कि कांग्रेस की विचारधारा में जनहित नहीं है तथा छत्तीसगढ़ कांग्रेस आपसी कलह से जूझ रही है। रायपुर पहुंचे कन्हैया कुमार के भाजपा पर दिए गए बयानों पर पलटवार करते हुए मंत्री ने कहा कि वे बिना तथ्यों के बयान देते हैं। वहीं आगामी केंद्रीय बजट को लेकर उन्होंने उम्मीद जताई कि यह बजट पूरे देश के लिए ऐतिहासिक और लाभकारी साबित होगा।

Read More : रायगढ़ के सरकारी स्कूल में निकला रसल वाइपर, सांप को देख डर से सहम गए बच्चे, सर्परक्षक टीम ने किया रेस्क्यू


Related Articles