Railways Fair Hike: ट्रेन से यात्रा करना हुआ महंगा, रेलवे ने बढ़ा दिया किराया, जानिए आपकी जेब पर कितना बढ़ेगा बोझ

Railways Fair Hike: ट्रेन से यात्रा करना हुआ महंगा, रेलवे ने बढ़ा दिया किराया, जानिए आपकी जेब पर कितना बढ़ेगा बोझ

Railways Fair Hike: नई दिल्ली। अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय रेलवे ने ट्रेन के किराए में बदलाव का ऐलान कर दिया है, जो 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। हालांकि राहत की बात यह है कि छोटे सफर करने वाले यात्रियों पर इसका असर नहीं पड़ेगा, लेकिन लंबी दूरी की यात्रा अब थोड़ी महंगी जरूर हो जाएगी।

रेलवे के नए किराया ढांचे के मुताबिक, 215 किलोमीटर तक के सफर के लिए साधारण श्रेणी (Ordinary Class) में कोई किराया नहीं बढ़ाया गया है। यानी रोजमर्रा के छोटे सफर करने वालों को फिलहाल राहत मिलेगी। लेकिन 215 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करने पर किराए में बढ़ोतरी लागू होगी।

कितना बढ़ा किराया?

नई व्यवस्था के तहत, 215 किलोमीटर से अधिक दूरी पर साधारण श्रेणी में प्रति किलोमीटर 1 पैसा एक्स्ट्रा देना होगा। वहीं मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी और एसी दोनों श्रेणियों में किराया प्रति किलोमीटर 2 पैसे बढ़ाया गया है। इसका सीधा मतलब यह है कि लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर एक्स्ट्रा बोझ पड़ेगा।

उदाहरण के तौर पर, अगर कोई यात्री 500 किलोमीटर की नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करता है, तो उसे करीब 10 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। रेलवे का अनुमान है कि इस किराया संशोधन से उसे लगभग 600 करोड़ रुपये का ज्यादा राजस्व मिलेगा।

कुल मिलाकर, यह बढ़ोतरी भले ही मामूली दिखे, लेकिन नियमित और लंबी दूरी के यात्रियों के लिए इसका असर महसूस किया जाएगा। अब यात्रियों को सफर की योजना बनाते समय इस बदलाव को ध्यान में रखना होगा।


Related Articles