CG Road Accident : रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, अब तक 13 की मौत, कई घायल

CG Road Accident : रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, अब तक 13 की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भीषण हादसा हो गया। यहां के रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर सारागांव के पास एक छोटे ट्रक और ट्रेलर के बीच हुई टक्कर हो गई जिसमें करीब 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य लोग घायल है। जानकारी के मुताबिक ये लोग चौथिया छट्टी से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। घायलो को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

मौके पर ही हुई 10 की मौत

जानकारी के मुताबिक गाड़ी में क़रीब 50 से अधिक लोग बैठे थे जो कि चौथिया से लौट रहे थे और चटोद की ओर जा रहे थे। तभी गाड़ी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई। इनके अलावा कई लोग घायल हैं जिसमें छोटे बच्चे, महिलाएं भी शामिल हैं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

एसपी ने दी घटना की जानकारी

रायपुर SP लाल उमेद सिंह ने बताया, “…ग्राम चटौद से कुछ लोग छठी कार्यक्रम में शामिल होने बाना बनारसी गए हुए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे लोग वापस आ रहे थे… इस दौरान रायपुर-बलोदाबाजार रोड के पास यह हादसा हुआ… कुल 13 लोगों की मौत हुई है… 12 अन्य लोग घायल हुए हैं… सभी को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है…”

कलेक्टर ने दी जानकारी

रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर सारागांव के पास एक छोटे ट्रक और ट्रेलर के बीच हुई टक्कर की घटना पर रायपुर के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया, “…रात 12 बजे के आस-पास हमें हादसे की सूचना मिली थी… तत्काल प्रशासन की टीम सक्रिय हुई और घायलों को पास ही के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया… 13 लोगों का निधन गया है… 11 से 12 लोग घायल हुए हैं… यदि उन्हें कोई आवश्यकता होगी तो तत्काल सहायता की जाएगी।”


Related Articles