Jashpur Road Accident: जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। श्रीनदी के पास तेज रफ्तार हाइवा ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हाइवा बेकाबू होकर पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बची एक और जान
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हाइवा का केबिन बुरी तरह दब जाने के कारण गैस कटर की मदद से केबिन को काटकर चालक और क्लीनर को बाहर निकाला गया।
चालक की सांसें तब तक थम चुकी थीं, जबकि क्लीनर घायल अवस्था में कराहता हुआ मिला। स्थानीय लोगों की तत्परता और पुलिस की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
Read More : कांस्टेबल, जेल वार्डर पदों पर निकली है बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन, यहां देखें पूरी जानकारी
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और ओवरटेक करने की कोशिश इस दुर्घटना का कारण बनी।