छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, ट्रक-मोटरसाइकिल टक्कर में 3 की मौत

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, ट्रक-मोटरसाइकिल टक्कर में 3 की मौत

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां सड़क पर खड़े एक ट्रक से मोटरसाइकिल के टकराने से एक नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो गई। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार रात को अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानकी गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि एक ट्रक खराब हो जाने के कारण सड़क पर खड़ा था तभी मोटरसाइकिल उससे टकरा गई।

इस घटना की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान पीयूष साहू (17), अनिल साहू (18) और विकास ठाकुर (22) के रूप में हुई है। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


Related Articles