रायपुर। छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ, रायपुरा व्यापारी संघ और “इस दीपावली खुशियां बांटे अभियान” के संयुक्त तत्वावधान में महादेव घाट स्थित डोंगा घाट पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का उद्देश्य धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई कर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है।
सफाई अभियान का शुभारंभ रायपुरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष डॉ. नंद कुमार चक्रधारी एवं इस दीपावली खुशियां बांटे अभियान के अध्यक्ष सौरभ बख्शी के नेतृत्व में किया गया। अभियान में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस सराहनीय पहल में नागेश वर्मा, कुबेर चंद्राकर, राजेश देवांगन, अश्विनी बानी, चितरंजन सिंह ठाकुर, रमेश अग्रवाल, रामशंकर साहू, विनोद पांडे, त्रिलोचन साहू, विजय चंद्रवंशी, घनश्याम सिन्हा, लक्ष्मण साहू, देवेंद्र संभाकर, महेश साहू एवं पुष्पकांत चंद्राकर का विशेष सहयोग रहा।
आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के स्वच्छता अभियानों को निरंतर जारी रखा जाएगा ताकि समाज में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सहभागिता की भावना को और मजबूत किया जा सके। कार्यक्रम के अंत में सभी सहयोगकर्ताओं और सहभागियों को इस जनहितकारी कार्य के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

