कल PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, उरकुरा समेत छत्तीसगढ़ के 5 नए रेलवे स्टेशनों का करेंगे उदघाटन

कल PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, उरकुरा समेत छत्तीसगढ़ के 5 नए रेलवे स्टेशनों का करेंगे उदघाटन

रायपुर: केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के पांच रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया गया है। इन नए रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। इसकी आधिकारिक जानकारी राज्य को भी भेज दी गई है। प्रदेश सरकार ने इसकी तैयारी भी पूरी कर ली है।

इन स्टेशनों का होगा उदघाटन
जिन रेलवे स्टेशनों का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा उनमें भिलाई, उरकुरा, भानुप्रतापपुर, अंबिकापुर और डोंगरगढ़ के स्टेशन शामिल है। इन स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नया रूप दिया गया है। अंबिकापुर के कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय भी शामिल होंगे।

देशभर के लगभग 1300 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प
गौरतलब है कि, अमृत भारत स्टेशन योजना के पहले चरण में देशभर के लगभग 1300 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।


Related Articles