CG Nikay Election 2025 Counting Update: आज होगा 79 मेयर कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला, सबसे पहले होगी डाक मतपत्रों की गिनती, यहां जानें काउंटिंग से जुड़ी सभी अपडेट

CG Nikay Election 2025 Counting Update: आज होगा 79 मेयर कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला, सबसे पहले होगी डाक मतपत्रों की गिनती, यहां जानें काउंटिंग से जुड़ी सभी अपडेट

रायपुरः CG Nikay Election 2025 Counting Update छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में आज नई सरकार का फैसला हो जाएगा। 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषद, 114 नगर पंचायतों के लिए वोटों की गिनती 9 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। वहीं 9.30 बजे से EVM के वोट गिने जाएंगे। राजधानी रायपुर की बात करें तो रायपुर के सेजबहार के इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस में वोटों की गिनती होगी। सुबह 9 बजे सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी। पूरी प्रक्रिया की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी।

CG Nikay Election 2025 Counting Update रायपुर नगर निगम में सबसे ज्यादा 16 मेयर के प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा। राजनांदगांव और कोरबा से 11-11 कैंडिडेट्स हैं। वहीं दुर्ग में सबसे कम केवल 2 ही कैंडिडेट्स हैं। इसके अलावा वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की बात करें, तो रायपुर में 306, कोरबा में 281, बिलासपुर में 230, दुर्ग में 228 कैंडिडेट्स हैं। रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, अंबिकापुर समेत सभी नगर निगमों में मतदान होंगे। रायपुर में कांग्रेस की दीप्ति दुबे और भाजपा की मीनल चौबे आमने-सामने हैं। दुर्ग में भाजपा की अलका बाघमारे और कांग्रेस की प्रेमलता साहू के बीच मुकाबला है।


Related Articles