सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। दरअसल, तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन में (TNPSC) 1910 पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 2 जुलाई तक आधिकारिक बेवसाइट www.tnpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक इस वैकेंसी के जरिए 1910 जूनियर इंजीनियर सहित अन्य पदों की भर्ती की जाएगी। पद के अनुसार 10वीं पास, संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा, ग्रेजुएशन की डिग्री, बीई धारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता के उम्र की बात करें तो न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 47 साल निर्धारित की गई है। हालांकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी। सैलरी की बात करें को पद के अनुसार 18,000 – 67100 रुपए प्रतिमाह दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट www.tnpsc.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए पुलिस एसआई भर्ती 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
अपना मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें।

