रायपुर: Time table of 5th and 8th exams छत्तीसगढ़ में इस साल 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षा बोर्ड के पैटर्न के अनुसार आयोजित की जाएगी। इसे लेकर अब तैयारियां भी शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। 17 मार्च से 5वीं, 18 मार्च से 8वीं की परीक्षा शुरू होगी। दोनों कक्षाओं के प्रश्न पत्र तीन अलग-अलग सेटों में जारी होंगे।
Time table of 5th and 8th exams लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक केंद्रीयकृत परीक्षा कराने के लिए जिला स्तर पर एक समिति बनाई जाएगी, जिसके अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी होंगे। अगर तारीखों की बात करें तो 5 वीं कक्षा की पहली परीक्षा 17 मार्च सोमवार को गणित की होगी। वहीं दूसरी परीक्षा अंग्रेजी की 21 मार्च शुक्रवार होगी। इसके अलावा 24 मार्च सोमवार को हिंदी और 27 मार्च गुरुवार को पर्यावरण की होगी।
8वीं कक्षा की बात करें तो 18 मार्च मंगलवार को गणित के पर्चे के साथ परीक्षा की शुरुआत होगी। वहीं 22 मार्च को हिंदी, 26 मार्च को अंग्रेजी, 29 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 1 अप्रैल को विज्ञान और 3 अप्रैल को संस्कृत और उर्दू का पेपर होगा।