त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव : दूसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य और पंच-सरपंच के लिए वोटिंग जारी, मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव : दूसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य और पंच-सरपंच के लिए वोटिंग जारी, मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़

रायपुरः छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग चल रही है। पेंड्रा में सुबह से मतदान केंद्रों में लोग पहुंचने लगे हैं। पोलिंग बूथों के बाहर कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। बिलासपुर के बिल्हा ब्लॉक में भी सुबह से पोलिंग बूथों में वोटर्स की लाइन लगी है।

वहीं दुर्ग जिले के पाटन विकास खंड के सेलूद, कौही, अचानपुर, धमना, खुड़मुड़ी में भी मतदान हो रहा है। सुबह से भी मतदान केंद्रों में वोटर्स की लाइन लगी है। पोलिंग बूथों के बाहर सेल्फी जोन भी बनाए गए हैं। वोटिंग के बाद लोग सेल्फी भी ले रहे हैं।

26 हजार 988 पंच पद, 3 हजार 774 सरपंच पद, 899 जनपद सदस्य और 138 जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव हो रहे हैं। इसके लिए 9 हजार 738 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं पंच के 65 हजार 716, सरपंच के 15 हजार 217, जनपद सदस्य के 3 हजार 885 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 699 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं।


Related Articles