Ambikapur Road Accident News: एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, तेज रफ़्तार कार और बाइक में हुई भिड़ंत

Ambikapur Road Accident News: एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, तेज रफ़्तार कार और बाइक में हुई भिड़ंत

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इतना ही नहीं इस हादसे के युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Ambikapur Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सीतापुर थाने के बिशुनपुर मुख्य मार्ग पर हुआ है। यहां एक कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं इस हादसे में कार चालक को भी गंभीर चोट आई है। घायल कार चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि, तीनों मृतक एक ही परिवार के हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रायपुर में भी हिट एंड रन का मामला आया सामने

Ambikapur Road Accident News: वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की राजधानी रायपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ़्तार कार चालक ने मॉर्निंग वॉक पर निकले 4 लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस हादसे के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।


Related Articles