Threat Of Terrorist Attack पंजाब में बढ़ती आतंकी वारदातों के चलते केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी किया है। गणतंत्र दिवस पर पाकिस्तान की सीमा के साथ लगते जिलों सहित 13 स्थानों और 8 वीआईपी पर आतंकी हमले की आशंका जताई गई है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विदेश में बैठे आतंकी अपने गुर्गों के जरिए वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इसके मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब राज्य खुफिया विभाग को सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने और जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाने को कहा है।
Read More : पूनम पांडे ने प्रिंटेड बिकिनी में कराया बोल्ड फोटोशूट, हॉटनेस से फैंस को किया घायल, देखें VIDEO
लगातार हो रहे पुलिस थानों पर ग्रेनेड हमले
Threat Of Terrorist Attack 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया गया है। खासकर बॉर्डर एरिया व अंतर राज्यीय सीमाओं को जोड़ने वाले मोर्च पर पुलिस को अलर्ट किया है। पंजाब में बीते नवंबर और दिसंबर में पुलिस थानों पर हुए ग्रेनेड हमले और लगातार आतंकी संगठनों की ओर से बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने को लेकर मिल रहे इनपुट को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया है। विशेष सुरक्षा व्यवस्था में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के 5 हजार जवानों को तैनात किया गया है। प्रदेश के बॉर्डर एरिया से लेकर हर जिला में एजीटीएफ की स्पेशल टीम सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना करेगी। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मल्टी प्लेक्स, टूरिस्ट प्लेस, धार्मिक स्थलों से लेकर हर पब्लिक प्लेस पर विशेष चेकिंग होगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आतंकी हमले का इनपुट
मुख्यमंत्री भगवंत मान, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, स्पीकर कुलतार सिंह संधावा, सुखबीर सिंह बादल, प्रताप सिंह बाजवा, सुनील जाखड़, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व अन्य की सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा गया। पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव के मुताबिक आई.जी., डी.आई.जी. रेंज सहित सभी एसएसपी को सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी की गई है। स्पेशल डीजीपी और एडीजीपी की ड्यूटियां लगाई गई हैं। चार दिन पहले सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आतंकी हमले को लेकर अलर्ट किया था। एजेंसियों को इनपुट मिला है कि यह हमला टिफिन, ड्रोन या महिला मानव बम के साथ किया जा सकता है। वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख और खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह पर की गई कार्रवाई की वजह से भी मुख्यमंत्री अलगाववादी संगठनों के निशाने पर हैं।..
Read More : भारत समेत इन 6 टीमों ने वर्ल्ड कप 2025 के लिए किया डायरेक्ट क्वालीफाई, देखें पूरी लिस्ट
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दे रखी है धमकी
खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 23 जनवरी को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को जान से मारने की धमकी दी थी। पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा कि भगवंत सिंह मान का हाल पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह जैसा होगा। उसे भी बम से उड़ा देंगे। पन्नू ने कहा कि भगवंत मान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर फरीदकोट के नेहरू स्टेडियम में झंडा फहराने वाले हैं। यहां उसने खालिस्तानी नारे लिखवाए हैं। सिख युवा तिरंगा हाथ में न लें। वे सिर्फ खालिस्तान का झंडा ही पकड़ें। धमकी मिलने के बाद मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है। अब वह पटियाला में गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में तिरंगा फहराएंगे।